0 कहा वार्ड के नागरिक, भोजपुरी और पाटलिपुत्र समाज का मिल रहा आशीर्वाद
0 जनता खुद खोलेगी विकास की आलमारी,


बिलासपुर . वार्ड नंबर 50 पं छेदीलाल बैरिस्टर नगर के निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सिंह ने चुनाव जीतने के तत्काल बाद और शपथ से पहले लिंगियाडीह रामनगर, श्याम नगर और बसोर मोहल्ले के जलसंकट की समस्या का निदान कराने का वादा किया। वही उन्होंने दोनों प्रमुख दलों पर टिकट वितरण में की गई निष्ठावान कार्यकर्ताओ की अनदेखी से नाराजगी और भाजपा पर वार्ड से बाहरी प्रत्याशी को मैदान में उतारने के कारण नागरिकों में उभरे असंतोष को लेकर भी बड़ी बात कही।

आलमारी छाप के साथ चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि 8600 मतदाताओं वाले इस वार्ड में रामनगर, श्यामनगर, राजीव विहार, श्लोक नगर, सूर्या विहार, पाटलिपुत्र नगर, वसन्त विहार, वीआईपी सिटी, श्री विहार, बालाजी पुरम का इलाका शामिल है,
यहां के एक- एक नागरिक से सीधा संपर्क होना बताया, वही पाटलिपुत्र और भोजपुरी समाज से भी भरपूर समर्थन आशीर्वाद मिलने और अपनी जीत के प्रति आश्वश्त होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डमी तो बीजेपी ने जिस दिन वार्ड के बाहर के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा उसी दिन उनकी जीत तय हो गई।
पंकज सिंह, निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 50 पं छेदीलाल बैरिस्टर नगर
Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

