0 कहा वार्ड के नागरिक, भोजपुरी और पाटलिपुत्र समाज का मिल रहा आशीर्वाद
0 जनता खुद खोलेगी विकास की आलमारी,

बिलासपुर . वार्ड नंबर 50 पं छेदीलाल बैरिस्टर नगर के निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सिंह ने चुनाव जीतने के तत्काल बाद और शपथ से पहले लिंगियाडीह रामनगर, श्याम नगर और बसोर मोहल्ले के जलसंकट की समस्या का निदान कराने का वादा किया। वही उन्होंने दोनों प्रमुख दलों पर टिकट वितरण में की गई निष्ठावान कार्यकर्ताओ की अनदेखी से नाराजगी और भाजपा पर वार्ड से बाहरी प्रत्याशी को मैदान में उतारने के कारण नागरिकों में उभरे असंतोष को लेकर भी बड़ी बात कही।
आलमारी छाप के साथ चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि 8600 मतदाताओं वाले इस वार्ड में रामनगर, श्यामनगर, राजीव विहार, श्लोक नगर, सूर्या विहार, पाटलिपुत्र नगर, वसन्त विहार, वीआईपी सिटी, श्री विहार, बालाजी पुरम का इलाका शामिल है,
यहां के एक- एक नागरिक से सीधा संपर्क होना बताया, वही पाटलिपुत्र और भोजपुरी समाज से भी भरपूर समर्थन आशीर्वाद मिलने और अपनी जीत के प्रति आश्वश्त होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डमी तो बीजेपी ने जिस दिन वार्ड के बाहर के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा उसी दिन उनकी जीत तय हो गई।
पंकज सिंह, निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 50 पं छेदीलाल बैरिस्टर नगर

