0 नगर विधायक ने कहा एफडीआर कांड समेत सारे भ्र्ष्टाचार की कराएंगे जांच
0 चुपचाप बैठी रही मेयर पद की दावेदार एल पद्मजा पूजा विधानी

बिलासपुर। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने मीडिया कर्मियों को जो मैसेज भेजा उसमें कहा गया था कि मंगलवार को जिला भाजपा में कांग्रेस के मेयर पड़ की प्रत्याशी पूजा विधानी दोपहर 3 बजे कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र जकड़ी कर मीडिया से चर्चा करेंगी। पर ये क्या मेयर प्रत्याशी के बजाय पूर्व मंत्री व नगर विधायक अमर अग्रवाल ने माइक थाम लिया। उन्होंने ऐन निकाय चुनाव के पहले पूर्व कांग्रेस सरकार में हुए एफडीआर कांड व निगम प्रशासन और स्मार्ट सिटी लिमिटेड में हुए भ्र्ष्टाचार की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती विधानी आखिर पूरे टाइम क्यो चुप बैठी रही इसको लेकर चर्चा रही?
कि आखिर मेयर प्रत्याशी को क्यो नही बोलने दिया गया।
इस दौरान उनकी जाति और नामांकन फार्म में भरे गए नाम और पोस्टर में छपे उनके नाम को लेकर भी सवाल पूछे गए पर उनके बजाय नगर विधायक ने ही सारे सवालों के जवाब दिए, उन्होंने नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के घोटालों और भ्र्ष्टाचार का मुद्दा उठा सभी मामलों की जांच करा कार्रवाई की बात कहते हुए मीडिया के समक्ष 14 बिंदुओं का आरोप पत्र प्रस्तुत किए जिसमे 77 लाख के चर्चित एफडीआर कांड से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक का जिक्र है कि कैसे उनके दावे के बावजूद निगम के हाड़ तोड़ मेहनत करने वाले ठेका कर्मियों को 4,4-6,6 माह से पारिश्रमिक नही दिया जा रहा और कैसे नगर निगम के बिजली का बकाया 80 करोड़ तक पहुँच गया।
तो ये क्या ये था डर

चर्चा रही कि जाति फिर नामांकन और प्रचार प्रसार के लिए लगवाये गए बोर्ड में अलग-अलग नाम समेत कई फाल्ट थे, यही वजह है कि प्रेस वार्ता का किरदार ही ऐन वक्त बदलना पड़ा ताकि फजीहत न हो।
फिर बोतल से निकला जिन्न
उपमख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री सब कह चुके है कि निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड में हुए भ्र्ष्टाचार की जांच कराएंगे पर आज तक कुछ नही हुआ। चुनावी शिगूफा ही सही नगर विधायक ने बहुचर्चित एफडीआर कांड और निगम व स्मार्ट सिटी लिमिडेट बिलासपुर के सभी घोटालों की जांच और दोषियों पर कार्रवाई का ऐलान कर इससे जुड़े नेता अफसर समेत सबकी चूलें गरम कर दी।
और ये रहा आरोप पत्र


