
बिलासपुर । वार्ड नंबर 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर के भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि पूरा वॉर्ड मेरा परिवार है और बेटा कभी नही चाहता कि उसका परिवार समस्याओं में रहे। सड़क बिजली नाली पानी समेत सारी सुख सुविधाये मुहैया कराने पूरा दम लगा दूंगा।

भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी श्री वाधवानी ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, नागरिक समझते है कि साथ चलने में ही विकास है। हमारी जीत होगी मेयर भी हमारी ही पार्टी की होगी जनता का साथ और आशीर्वाद मिलेगा पूरा विश्वास है। इसके पहले जो कांग्रेस के पार्षद थे उनका कारनामा सबने देखा खुद निगम आयुक्त ने उनके खिलाफ एफआईआर कराया था, उन्होंने विकास के कोई कार्य नही कराए पार्षद फंड भी दबा दिया।
टिकट वितरण के दौरान भी कांग्रेस में मचा घमासान भी सबने देखा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग दुष्प्रचार कर रहे मैं यही से पंच रहा फिर मैं कैसे बाहरी हो गया।
एक सवाल के जवाब में पार्षद प्रत्याशी श्री वाधवानी ने कहा कि इस वार्ड में 8800 मतदाता है। मैं सभी से व्यक्तिशः परिचित हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि वार्ड की जनता मेरा साथ देगी और कमल खिलाएगी।
जय वाधवानी, भाजपा पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर बिलासपुर

