
0 सकते में आया ठेका फर्म दुरुस्त करवाई स्ट्रीट लाइटे
0 दी चेतावनी सड़को पर न हो अंधकार

बिलासपुर। पिछले दिनों ठेका कम्पनी ईईएसएल पर निगम आयुक्त के भड़कने का असर दिखने लगा है। उनकी नाराजगी के बाद शहर के स्ट्रीट लाइटों के मेंटेनेंस कस ठेका लेने वाली फर्म ईईएसएल ने अपनी चाल सुधरी और शहर के मुख्यमार्ग से लेकर गलियों तक मे रौशनी छाई रही।

ये तस्वीरें रांजकिशोर नगर लिंगियाडीह बेयर हाउस रोड़ की इस गड्ढेदार सड़क पर पहले अक्सर अंधेरा छाया रहता था। पर रविवार को यह रोड सड़क किनारे खम्भो पर लगे एलईडी लाइटे मेन्टेनेन्स कार्य के कारण जगमगाते और वाहनधारक राहगीर सुगमता से आतेजाते दिखे।
ठेका फर्मो पर दबाव जरूरी
निगम प्रशासन के ढीले रवैये के कारण जम्बो योजनाओं से लेकर मूलभूत योजनाओं के काम सालों से लटक रहे। जरूरत ठेका फर्मो की समस्याओं का त्वरित निदान कर उन्हें साइड क्लियर कर देने और फर्म पर दबाव बनाकर योजनाओं और जनसमया के काम को सही समय पर पुरस और निराकृत कराने का है।

