
बिलासपुर। वार्ड 52 लिंगियाडीह रवींद्रनाथ टैगोर नगर के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी दिलीप पाटिल ने कहा वार्डवासियों मिल रहे अपार स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूँ। ये मतदाता नही मेरे परिवार के सदस्य है जिन्होंने मुझे दुलरुवा बेटा नाम दिया है। मैं भी मंदिर के सामने प्रण लेता हूँ कि इनके हर सुख- दुख में सदैव सहभागी रहूंगा। जब तक तन में प्राण है इनके उत्थान और विकास के लिए काम करूंगा ये लड़ाई महल और झोपड़ी की है, लोकतंत्र के इस यज्ञ में जनताजनार्दन से यही आग्रह है कि सबका खाओ-पियो और वोट अपने इस दुलरुआ भाई- बेटे की झोली में डाल दो ताकि मै उन वायदो को निभा सकूं जो मैंने आपसे किया है। अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसमर्थन मांगने निकले कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी श्री पाटिल जब रात में स्टेट वेयर हाउस के सामने और बॉम्बे आवास के पीछे शीतला मंदिर के पास पहुचे तो बस्ती के नागरिकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी कर उनका स्वागत किया। वार्ड के नागरिकों ने को सम्बोधित करते हुए श्री पाटिल ने कहा कि मैंने सोचा नही था कि इतना स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा, निशब्द हूँ पर आप सभी को गवाह मानकर जगत जननी माता शीतला देवी के सामने प्रण ले रहा हु कि मंदिर के सामने बाउंड्रीबाल का निर्माण सबसे पहले कराऊंगा। वही उन्होंने वार्ड में सड़क, नाली, पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने की बात कही।
उन्होंने कहा कि गरीबों को उनका वाजिब हक और उनकी रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। “किसी गरीब का आशियाना नहीं टूटने दूंगा और हर जरूरतमंद को पक्का पट्टा दिलाने के लिए संघर्ष करूंगा,” उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे अंतिम सांस तक वार्ड के विकास और गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।
बीजेपी पर किया प्रहार
कांग्रेस प्रत्याशी श्री पाटिल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में गरीबों की उपेक्षा हो रही है। “कांग्रेस की विचारधारा न्याय और विकास की है, और मैं इसी सोच के साथ हर जरूरतमंद के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा ।

