

बिलासपुर। गुरुवार देर रात रतनपुर रोड के ग्लोरी फैमिली ढाबा के संचालक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले दो आरोपी में से एक आरोपी अंकित ने सरेंडर कर दिया।
वारदात कोनी क्षेत्र की है। बताया जा रहा कि पुरानी रंजिश को लेकर कुदुदंड निवासी आयुष काले और अंकित वाघर व उनके साथी ढाबा संचालक की रेकी कर रहे थे और मौके की तलाश में थे।

दो दिन पहले भी ये लोग कार से रैकी करने ढाबा तक गए थे…
गुरुवार को रात करीब 11 दोनों चापड़ लेकर ढाबा में घुसे और काउंटर के पास खड़े ढाबा संचालक लवी भोंसले पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया…
लवी जान बचाने झुका जिससे उसके सिर,आंख कान और माथे पर
गंभीर चोटे आई। वह अस्पताल में भर्ती है।
इधर आम के एक आरोपी अंकित ने मंगलवार को पुलिस के डर से कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

