0 घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए लाया गया रायपुर
0 नक्सलियों के कब्जे से हथियार भी बरामद
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच उइ मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। वही 2 जवान के शहीद होने की भी खबर है। जबकि दो जवान घायल हुए हैं जिन्हें एयरलिफ्ट कर उपचार के लिए रायपुर लाया गया है।

बताया जा रहा कि रविवार को सुबह से ही बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेरकर हमला किया। नक्सलियों की ओर से भी जमकर फायरिंग हुई।
नक्सलियों के खिलाफ इस बड़े आपरेशन में जवानों ने अब तक 31 नक्सलियों का मारे जाने के बाद सभी 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है। शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी था।
*भारी मात्रा में हथियार जब्त*
जवानों ने मौके से भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 बंदूक, बीजीएल लांचर समेत विस्फोटक भी बरामद किये है, मारे गए नक्सलियों में कई इनामी नक्सली भी शामिल बताये जा रहे है। इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए है और 2 जवान घायल हुए है।
Author Profile

Latest entries
BILASPURMarch 23, 2025सरेआम फजीहत से जागा प्रशासन, नसबन्दी कांड के औडियो पर जिला अस्पताल की डॉ वंदना को फिर नोटिस
UncategorizedMarch 23, 2025ये जिला अस्पताल की डॉक्टर है या दुर्बाषा ऋषि, नसबन्दी ऑपरेशन के लिए 2 ले चुकी, और मांग रही 4 हजार, नही मिला तो मरीज को हड़काया फिर दे डाला श्राप, क्या स्वास्थ्य विभाग नही कोई माई बाप
CHHATTISGARHMarch 23, 2025राज्य मानसिक चिकित्सालय में ई- रजिस्ट्रेशन से बदली व्यवस्था, दवाइयां भी उपलब्ध
UncategorizedMarch 22, 2025एकादशी निलंबित, हटाये गए कोटा बीईओ पाण्डेय, मामला दिवंगत शिक्षक की शिक्षिका पत्नी को उनके सत्व भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का