
बिलासपुर। सोशल मीडिया में सन्देश आ रहे पुलिस प्रशासन अलर्ट कर रही बावजूद इसके साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठगों ने फिर एक कॉलेज छात्रा को ड्रग तस्करों से
कनेक्शन होने का डर दिखाकर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली।
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय छात्रा के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया, फोन करने वाले ने छात्रा को बताया कि उसके बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है। जिसकी जांच चल रही है।ड्रग्स तस्करों ने उनके आधार कार्ड का उपयोग किया है, जो सीबीआई की गिरफ्त हैं। इस केस की जांच सीबीआई के साथ ही ED और केंद्रीय एजेंसी कर रही है। इस दौरान ठगों ने छात्रा को वीडियो कॉल भी किया और इसकी जानकारी किसी को न देने की हिदायत दी। जब छात्रा उसके झांसे में आ गई तब उसके व्हाट्सएप पर जांच और गिरफ्तारी से संबंधित दस्तावेज भेजकर और डराया जिससे सहमी छात्रा ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर 10 लाख रुपये उनके अकांउट में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद ठग और पैसे की मांग करने लगे। परेशान छात्रा ने ठगी का अहसास होने पर पूरे मामले की जानकारी अपने घर वालों को दी इसके बाद उसने परिजनों के साथ साइबर रेंज कार्यालय पहुँचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे शिकायत दर्ज कराई। साइबर रेंज पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

