
0 एबीयू के कुलपति के मुख्य आतिथ्य में होगा समारोह
0समन्वय परिवार छत्तीसगढ़ का आयोजन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘मा महामाया दिव्य ज्योति धाम रतनपुर’ का विमोचन आगामी 21 नवम्बर, सोमवार को किया जाएगा। यह विशेष कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित होगा, जहां विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

विमोचन समारोह की अध्यक्षता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के साहित्य एवं भाषा अध्ययन शाला के पूर्व प्रोफेसर और अध्यक्ष डॉ. चित्तरंजन कर करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेयी भी मंच साझा करेंगे।


इस अवसर पर पुस्तक पर समीक्षात्मक वक्तव्य वरिष्ठ साहित्यकार सरला शर्मा, अजय पाठक, और सहायक प्राध्यापक प्रो. बेला महंत द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। साहित्यिक दृष्टिकोण से पुस्तक का महत्त्व, इसके विषय-वस्तु और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति इसका योगदान प्रमुख रूप से चर्चा में रहेगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के साहित्यिक और शैक्षिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां सम्मानित की जाएंगी। इस दौरान आचार्य डॉ. पुष्पा दीक्षित, डॉ. जयश्री शुक्ला और श्री प्रेम शंकर पाटनवार को उनकी साहित्यिक और सामाजिक सेवाओं के लिए विशेष सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।

समारोह का आयोजन समन्वय परिवार छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है, जो प्रदेश की साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है। यह कार्यक्रम साहित्यिक जगत में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और देवी महामाया की महत्ता को उजागर करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
कार्यक्रम के प्रति साहित्य प्रेमियों में गहरी उत्सुकता है, जो इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की धार्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर पर एक नई दृष्टि प्राप्त करेंगे।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
