ब्रेकिंग

भाजपा और कांग्रेस के रणनीतिकारों के अपने- अपने दावे, दोनो कह रहे जीत जाएंगे हम…

0 भाजपा ने कहा 45 से 50 पार्षद आ रहे मेयर जीतेंगे 70 हजार वोट से
0 कांग्रेस का दावा 36 से 37 पार्षद आ रहे, मेयर जीतेंगे 17 से 20 हजार वोटों से

बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डो के पार्षद और मेयर प्रत्याशियों के वोटिंग के बाद दोनों प्रमुख दल कागज पेन लेकर आंकलन का घोड़ा दौड़ाने में लग गए है। भाजपा ने जहाँ 45 से 50 पार्षदो और मेयर प्रत्याशी के लगभग 70 हजार वोट से जीतने का दावा किया है वही कांग्रेस के आकलन में 36 से 37 पार्षद और 17 से 20 हजार के बीच मेयर प्रत्याशी के जीतने का दावा किया जा रहा है।
कुल मिलाकर दोनो प्रमुख दलों के अपने अपने यही दावे है। बताया जा रहा कि मंगलवार को मतदान सम्पन्न होने के बाद भाजपा के रणनीतिकारों ने अपने दल के पार्षदो को तलब कर उनसे टटोला कि उनके वार्ड में कैसे क्या मतदान का ट्रेंड रहा कहा कितना प्लस माईनस रहेगा और मेयर को उनके वार्ड से कितने वोट मिलेंगे। चर्चा के बाद जो लेखा-जोखा तैयार किया है उसके मुताबिक 45 से 50 पार्षद जीत रहे, वही मेयर प्रत्याशी के 70 हजार वोट से जीतने का दावा है।
इधर कांग्रेस के रणनीतिकारों ने भी अपने पार्षद प्रत्याशियों से फीडबैक लेने के बाद 36 से 37 पार्षद प्रत्याशी के जीतने और मेयर पड़ के उम्मीदवार के 70 से 20 हजार वोटो से जीतने का दावा किया है।


सट्टा बाजार भी तैयार


चुनाव हो या क्रिकेट सट्टा खेलाने और खेलने वालों को तो बहाना चाहिए। सट्टा बाजार में भी वार्डवार पार्षदो पर नामजद हार जीत की बोली लग रही है। वही मेयर पड़ के लिए भी धड़ल्ले से पट्टी काटी जा रही है।
15 को खुल जायेगा किस्मत का ताला
इधर प्रशासन ने आगामी 15 फरवरी को मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है, अब मतगणना के बाद ही 15 को पता चल सकेगा कि किसके किस्मत का ताला खुलेगा और कौन आउट होगा।
0000
हमारे आकलन के मुताबिक 45 से 50 पार्षद प्रत्याशी जीत रहे। वही मेयर पद की प्रत्याशी की लगभग 70 हजार वोटो से जीत होगी।
दीपक सिंह,
जिला भाजपाध्यक्ष बिलासपुर
0000
हमारे आंकलन के मुताबिक पार्षद पद के 36 से 37 प्रत्याशी जीत रहे है। वही मेयर पद के प्रत्याशी 17 से 20 हजार वोटों से जीत रहे है।
विजय पाण्डेय
अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries