
बिलासपुर। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव गुट पर पार्टी के विरोध में काम कर कांग्रेस को क्षति पहुँचाने के आरोप पर आरोप लग रहे है। उनके गुट की पूर्व महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष के बाद अब उनके एक और करीबी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय समेत 3 लोगो को कांग्रेस से 6 साल के लिए निकाल बाहर किया गया है। बिलासपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि जिन्होने भी पार्टी के खिलाफ काम किया उनको पार्टी से 6 साल के लिए निकाला जा रहा है।

ब्रम्हदेव की शिकायत पर कार्रवाई
वार्ड नम्बर 42 के कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर ने भितरघातियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत कर इन नेताओं पर चुनाव मे प्रत्याशियों को हराने के लिए भीतरघात और पार्टी विरोधी काम कर पार्टी को नुकसान पहुचाने आरोप लगाया था इसी शिकायत पर एक्शन लेते हुए जिलाध्यक्ष ने प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय उनके सहयोगी मनिहार निषाद और इशहाक् कुरेशी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल बाहर करने का फरमान जारी किया है।
कांग्रेस के कई और नेताओं के नाम पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ करने को लेकर आ रहा है।इधर कांग्रेस में लगातार की जा रही कार्यवाही से हड़कंप मचा है तो वही भाजपा और अन्य पार्टियों को बोलने का मुद्दा भी मिल गया है। ऐसे ऐसे नेताओं के नाम सामने आ रहे और उन्हें निकाल बाहर किया जा रहा जिसको लेकर चर्चा गर्म है।

नारायण बोले जिलाध्यक्ष को अधिकार नहीं वे खुद कर रहे अनुशासनहीनता

इधर जिलाध्यक्ष के निष्कासन के इस आदेश को लेकर पीसीसी प्रवक्ता अभय नारायण राय ने पहले तो अपने ऊपर लगे आरोपों को ही सिरे से खारिज किया। करते हुए पूरे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के पद है। जिले की बॉडी के नही इसलिए जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी को उनके खिलाफ कार्रवाई करने या पार्टी से बाहर निकालने का अधिकार ही नहीं है ।
विजय ने फिर दी चेतावनी

जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि जो भी पार्टी के खिलाफ काम करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी चाहे वो जो भी हो।इसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दे दी गई है।

