
बिलासपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटीवर्सिटी के कुलपति कुलसचिव और फिजिकल एजुकेशन विभाग के एचओडी पर छात्रों ने बाहरी स्टूडेंस को बुलवाकर मॉब लॉन्चिग कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इन अफसरों की मौजूदगी में छात्र- छात्राओं को घसीट घसीटकर पिटवाया गया जिससे दो घायल विद्यार्थी को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा।
जिनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।
फिजिकल एजुकेशन डिपार्टपेंट के HOD रत्नेश सिंह पर छात्रों को मारपीट के लिए उकसाने। और वाइस चांसलर पर वारदात का प्रतिकार करने के बजाय कार में बैठकर हंसने का भी आरोप है।
उत्तेजित घायल छात्रों ने वीसी रजिस्ट्रार और एचओडी पर गन्दी राजनीति कर शिक्षा के मंदिर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।
छात्रों का कहना है कि 3 फरवरी को टीम को स्पर्धा में भाग लेने रांची जाना था पर यूनिवर्सिटी के अफसर फंड न होने का हवाला दे टाल मटोल कर रहे थे इसी सम्बन्ध में चर्चा करने वे लोग ऑडिटोरियम में वीसी एचओडी से मिलकर शांति पूर्वक चर्चा करने गए थे पर उन लोगो ने बाहर से गुंडे बुलवाकर उनसे मारपीट और मॉब लिंचिंग कराई।
वैष्णवी परसाई, छात्रा, GGU
अराध्य तिवारी, छात्र संघ अध्यक्ष, GGU

