
बिलासपुर , सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र के नर्मदा कोल्डड्रिंक का एचआर पर कोल्डड्रिंक बनाने का फार्मूला लेकर फरार होने का आरोप लगा है। फेक्ट्री प्रबंधन की रिपोर्ट पर सिरगिट्टी पुलिस ने फरार एचआर के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटीएक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है!

पुलिस के मुताबिक प्रबन्धन की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि फैक्ट्री का एचआर गोपनीय फॉर्मूला ले गया है, जिसे वह किसी दूसरी कम्पनी को बेच सकता है फार्मूले को लीक कर कम्पनी को लंबी चपत लगा सकता है।

सीएसपी ने बताया कि आरोपी कर्मचारी ने कोल्ड्रिंक निर्माण का गुप्त फॉर्मूला बाहरी लोगों को बेचने की कोशिश की। कंपनी के सुरक्षा तंत्र से यह हरकत पकड़ में आने के बाद प्रबंधन ने सिरगिट्टी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने धोखाधड़ी और गोपनीय जानकारी लीक करने का मामला दर्ज कर फरार आरोपी एचआर की तलाश कर रही है। अगर तत्कालीन एचआर यह फॉर्मूला लीक करता है तो इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हो सकता है। पुलिस पता लगा रही कि आरोपी ने फार्मूले का सौदा तो नही किया। आरोपी एचआर की गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगा।
निमितेश सिंह ,सीएसपी सिविल लाइन

