

रायगढ़। सबका साथ किसका विकास हकीकत यही है तभी तो धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छुही पहाड़ के आश्रित ग्राम क्रिन्धा में सड़क खराब होने के कारण पहाड़ी कोरवा चमरू राम कोरवा को तबियत खराब होनें पर युवक उसे झउहा की मदद से में रोड फिर वहां से अस्पताल लेकर पहुँचे।
बताया जा रहा कि जिले के कई गांव आज भी ऐसे है जहां के ग्रामीणों को मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, वे लोग शासन प्रशासन सबसे गुहार लगा चुके, सरकारे बदली पर इनके हालात नही बदले। यहां के रहवासी बताते हैं कि कई सालों से सड़क ऐसे ही जर्जर और गड्ढेदार पड़ी है जिसके कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती।
जब भी गाँव मे कोई बीमार पड़ता है तो उसे कभी झउहा तो कभी खाट में बांधकर देशी जुगाड लगा कई किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल ले जाते है। उन लोगो ने कुछ दिन पहले इस समस्या से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया लेकिन सरकारी अमला अब भी बेसुध है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे सांसद राधेश्याम राठिया और क्षेत्र के विधायक को भी सड़क बनवाने आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आश्वासन ही मिला सड़क आज तक नही मिली। उनका कहना है कि सड़क बनने से
ग्राम पंचायत क्रिन्धा, छुहीपहाड़, सिरडाही, चापकछार, खामखां, खोमरीपानी, धवईपानी, बडखाडाड, घटवन व ग्राम पंचायत पटकुरा के ग्रामीणों को परेशानियों से निजात मिल सकेगी।

वही पीएमजीएसवाई और मुख्यमंत्री सड़क विकास अभिकरण के ईई वाईके मिंज का कहना है कि धरमजयगढ़ के सुदूर अंचलों में केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत सड़क बनाने के लिए कुछ मंजूरी मिली है, जल्द ही काम शुरु कराया जाएगा।
इतने लापरवाह है अफसर
इस अफसर के बयान से उनकी लापरवाह रवैये के अंदाजा लगाया जा सकता है वे कह रहे कि मंजूरी मिल गई तो अब तक सड़क कब नही बनी कब तक इसी तरह लोगो को अपने बीमार और घायलों को इस तरह अस्पताल ले जाना पड़ेगा ये बड़ा सवाल है।

