
जगदलपुर. बस्तर जिले के तेली मारेगा में आकाशवाणी केंद्र का 50 साल पुराना 150 मीटर ऊंचा टावर शुक्रवार दोपहर अचानक भरभरा कर गिर गया. जिस यह हादसा हुआ आसपास कोई कर्मचारी और ग्रामीण नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.।
बताया जा रहा कि ये टावर काफी जर्जर स्थिति में था, जिसके कारण यह टावर गिराइस घटना के बाद इलाके में रेडियो और टेलीविजन प्रसारण ठप हो गया ।
करीब 50 साल पहले 1970 में तेली मारेगा में प्रसारण केंद्र की स्थापना की गई थी. इसी वक्त यहां टावर लगाया गया था, जिसके जरिए दूरदर्शन और आकाशवाणी का प्रसारण हो रहा था। जिम्मेदारों ने न तो इस जर्जर टॉवर को हटाने पहल की और ना ही उसकी मरम्मत कराने कभी ध्यान दिया जिसके कारण यह टॉवर अचानक धराशाई हुआ।
गनीमत रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ।

