0 चुनाई के कारण गाव गाव में धधक रही झगडे की आग
0 शिकवा – शिकायतों का दौर जारी

बिलासपुर– अब पंचायत चुनाव के लिए दबंगई और गुंडागर्दी का दौर शुरू हो गया। मस्तूरी कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र राय द्वारा भाजयुमो नेता कुलदीप रजक को कॉल कर धमकाने और पूर्व विधायक को गंदी-गंदी गालियां देने का ऑडियो वायरल हो रहा है ।

महमंद निवासी कुलदीप रजक की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता नागेंद्र राय
को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार भी किया।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कुलदीप रजक ने नागेंद्र राय के खिलाफ की गई लिखित शिकायत में कहा है कि, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ बांधी का प्रचार करने पर धमकी दी थी।
सवाल यह उठ रहा कि गुंडई के घोड़े पर सवार कांग्रेस नेता की इस तरह की जा रही खुलेआम दबंगई का आमजन में कांग्रेस के खिलाफ कैसा मैसेज जा रहा इसकी चिंता नेताओं को क्यो नही है ये सोचने वाली बात है…
ये वो ऑडियो बताई जा रही इसमें माँ बहन की ऐसी भद्दी गालियां है जिन्हें विलोपित कराया गया सुनिए ओडियो…

