
बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित रंगारंग फाग प्रतियोगिता और लोक गायक चंदन यादव ने नगाड़े की थाप पर शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने इस आयोजन को वर्षों पुरानी इस परंपरा को जीवित रखने के लिए ये प्रयास करने की बात कही साथ ही इस आयोजन के लिए अपनी कार्यकारिणी और सदस्यों का आभार जताते हुए
आने वाले वर्षों में भी इस परंपरा को कायम रखने का आव्हान किया। नेताओ ने भी राजनीतिक मतभेद भूलकर फाग गीत में सहभागिता निभाई अउ रंग गुलाल और संगीतमय फाग गीतों का आनन्द लिया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद लखनलाल साहू, महापौर पूजा विधानी, डॉ उज्जवला कराडे, डॉ श्रीकांत गिरी,डॉक्टर विनोद तिवारी,समाजसेवी प्रवीण झा, सीएमएचओ प्रमोद तिवारी,सभापति विनोद सोनी,एमआईसी के मेंबर, पार्षद,कांग्रेस और भाजपा के नेता, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान अवस्थी,सतीश जायसवाल,रुद्र अवस्थी के अलावा के पत्रकारगण और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इन फाग मंडलियों को किया गया सम्मानित

फाग महोत्सव के दौरान फाग मंडलियों के बीच प्रतियोगिता में हर मंडली ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। निर्णायकों ने गायन की शुद्धता, ताल-लय और प्रस्तुति के आधार पर मंडलियों का मूल्यांकन किया। निर्णायक मंडल ने प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन किया। इसके बाद फाग प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार देवतरा की टीम को 21 हजार रुपए दिया गया। दूसरा पुरस्कार ठकुरिकापा 11 हजार, तीसरा महामाया फाग मंडली 5100 और विशेष पुरस्कार धरमपुरा को 2100 रुपए के साथ सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

