बिलासपुर। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दूसरे दिन बुधवार को भी लिंगियाडीह- वसंत विहार चौक पर रह रह कर विवाद और हंगामा होता रहा। भीड़ ने निगम अमले को घेरकर हॉटहूट तो कभी सड़क पर बैठ गए। वही वार्ड पार्षद ने बिल्डरों और बड़े काम्प्लेक्स वालो के कहने पर कार्रवाई कर लोगो से घर और कारोबार छीनने का आरोप लगाया।
एक मकान को एक्सीवेटर से तोड़ने के दौरान भीड़ ने निगम अमले को घेरकर हड़काया और धक्का- मुक्की की जिससे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। हो हंगामा और तनाव बढ़ने पर कंट्रोल रूम को सूचित कर अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।
भवन अधिकारी को कोसा

सुबह कार्रवाई के दौरान मकान न मिलने से नाराज महिलाओ ने भवन शाखा अधिकारी सुरेश शर्मा को खूब सरापा और गरीबो की बद्दुआ न लेने हिदायत दी।
महिलाओ ने कहा अफसर झूठ बोल रहे उन्हें मकान अभी तक नही मिला आखिर वे अपने परिवार को लेकर कहां जाएं, तो किसी ने कहा कि बड़ा परिवार है दो- दो बेटा बहु है 1 ही मकान दिया गया है गुजर बसर कैसे होगा। जो मकान दिए गए है वो जर्जर है खिड़की दरवाजे गायब है और पानी तक का इंतेजाम नही है।
6 करोड़ की योजना तैयार
निगम के जॉन कमिश्नर प्रवीण शर्मा ने बताया कि वसन्त विहार चौक से अपोलो हॉस्पिटल के अंतिम छोर तक 80 करोड़ की लागत से चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका है। नाले के पुलिया को भी चौड़ा किया जा चुका है। इसके अलावा सवा 3 करोड़ से चारो ओर डामरीकरण और 1 करोड़ की लागत से खाली कराये गए जगह पर गार्डन के निर्माण की प्लानिंग है। उन्होंने बताया कि करीब 200 मकान और दुकाने जो सड़क के दायरे में आ रही थी उन्हें तोड़ा गया है 25-30 लोगो को विस्थापन नियम के तहत मकान दिए गए है।
Author Profile

Latest entries
BILASPURApril 20, 2025न्यायधानी में दवाई, डॉ सब फैल अपोलो भी आया राडार पर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र ने कराया अपोलो प्रबन्धन और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर
UncategorizedApril 19, 2025कांग्रेस ने पकड़ लिया अपोलो का पिंड, 2 मई को लिंगियाडीह हॉस्पिटल से कलेक्ट्रेट तक न्याययात्रा और आमसभा का ऐलान
BILASPURApril 19, 20254 करोड़ का जोरा तालाब रखरखाव के अभाव में मैला गड्ढा में तब्दील, आसपास के रहवासियों का मच्छर और बदबू से जीना हुआ मुहाल, मार्निंग वाकर मुँह में रुमाल बांध कर रहे वॉक
BILASPURApril 18, 2025इलेक्ट्रिक आटो चालको ने बिठा दिया शहर के ट्रफिक व्यवस्था का भट्टा, पूछ रहे लोग आईटीएमएस, ट्रैफिक औऱ क्षेत्रीय पुलिस के बावजूद क्यों है ये हाल, क्यो लग रहे जाम…..