0 पेन और आधार कार्ड लेकर लोन दिलाने के बहाने खरीद लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
0 क़िस्त वसूलने घर मे धमके लाओ तो शिकायत लेकर पहुचे सिरगिट्टी थाना

बिलासपुर । बीमार और जरूरतमन्दों को लोन दिलाने का झांसा दे उनसे आधार और पेन कार्ड लेकर उनके नाम से धोखाधडी करने की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने तेलीपारा बजरंग काम्प्लेक्स के वी-राइज फाइनेंस कंपनी की आरोपी महिला संचालक फरहत सिंह को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक वी-राइज फाइनेंस कंपनी की महिला संचालक फरहत सिंह पर आरोप है कि उसनेआधार कार्ड और पेन कार्ड के जरिए लोन दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों की ठगी की है। महिला ने जरूरतमंद महिलाओं और बीमार लोगों को टारगेट करते हुए उनके नाम पर एसी, एलईडी और मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीद लिए। इसके बदले में उन्हें आधे पैसे नगद दिए और बाकी किश्तों का भुगतान करने को कहा।
सिरगिट्टी के अनिल नामक युवक, जो किडनी रोग से पीड़ित अनिल कुमार ने भी महिला के झांसे में आकर उसे अपना आधार और पेन कार्ड दिया। महिला ने उन्हें 50 हजार से 1 लाख तक का लोन दिलाने का वादा किया था, लेकिन बाद में पता चला कि उनके नाम पर मोबाइल खरीद ली। जिसके किश्त का भुगतान लेने अब फाइनेंस कंपनी के लोग उनके घर आ रहे हैं। ठगी के शिकार महिलाओ और अन्य लोगो ने इसकी शिकायत की है कि उनके नाम पर लोन लेकर महंगे उपकरण खरीदे गए, लेकिन उन्हें लोन की रकम या पैसे नहीं मिले। पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

आरोपी महिला तारबाहर विनायक होम की निवासी बताई जा रही है।
अनिल कुमार,,पीड़ित सिरगिट्टी निवासी
Author Profile

Latest entries
BILASPURApril 20, 2025न्यायधानी में दवाई, डॉ सब फैल अपोलो भी आया राडार पर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र ने कराया अपोलो प्रबन्धन और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर
UncategorizedApril 19, 2025कांग्रेस ने पकड़ लिया अपोलो का पिंड, 2 मई को लिंगियाडीह हॉस्पिटल से कलेक्ट्रेट तक न्याययात्रा और आमसभा का ऐलान
BILASPURApril 19, 20254 करोड़ का जोरा तालाब रखरखाव के अभाव में मैला गड्ढा में तब्दील, आसपास के रहवासियों का मच्छर और बदबू से जीना हुआ मुहाल, मार्निंग वाकर मुँह में रुमाल बांध कर रहे वॉक
BILASPURApril 18, 2025इलेक्ट्रिक आटो चालको ने बिठा दिया शहर के ट्रफिक व्यवस्था का भट्टा, पूछ रहे लोग आईटीएमएस, ट्रैफिक औऱ क्षेत्रीय पुलिस के बावजूद क्यों है ये हाल, क्यो लग रहे जाम…..