
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जेल अपराधी आरोपियों के लिए ऐशगाह बनकर रह गए है। एक बार फिर अंबिकापुर सेंट्रल जेल में बंद सूरजपुर के हवलदार की पत्नी और बच्ची की हत्या के आरोपी कबाड़ कारोबारी कुलदीप साहू और दुर्ग के कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली के बैरक के टॉयलेट सीट के नीचे छिपाकर रखा मोबाइल और गांजा बरामद होने के मामले में तीन जेल प्रहरियों को निलंबित कर खानापूर्ति कर दी गई है।
जेल में चल रहा यह गोरखधंधा तब उजागर हुआ जब
कलेक्टर विलास भास्कर और एसपी योगेश पटेल अंबिकापुर सेंट्रल जेल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान
इन अफसरों ने कुख्यात आरोपी अपराधियों के पास से गांजा और मोबाइल बरामद किया और इस बड़ी लापरवाही पर जेल प्रबंधन को फटकार लगाई और 3 प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया।
बतावा का रहा कि सेंट्रल जेल में उच्च सुरक्षा वार्ड में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर जब17 मार्च को बैरक की जांच की गई तब ये मामला सामने आया कि
सूरजपुर दोहरा हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू के बैरक के टॉयलेट में मोबाइल व गांजा मिला। इसी बैरक में दुर्ग का महादेव सट्टा एप्प का कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली भी रहता है। जिसे रायपुर के जेल से अंबिकापुर सेंट्रल जेल में 4 महीने पहले शिफ्ट किया गया था। कुख्यात बदमाशों के पास मोबाइल मिलने के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना ने प्रदेश की जेलों में चल रहे आरोपी अपराधी राज की पोल खोलकर रख दी।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

