
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जेल अपराधी आरोपियों के लिए ऐशगाह बनकर रह गए है। एक बार फिर अंबिकापुर सेंट्रल जेल में बंद सूरजपुर के हवलदार की पत्नी और बच्ची की हत्या के आरोपी कबाड़ कारोबारी कुलदीप साहू और दुर्ग के कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली के बैरक के टॉयलेट सीट के नीचे छिपाकर रखा मोबाइल और गांजा बरामद होने के मामले में तीन जेल प्रहरियों को निलंबित कर खानापूर्ति कर दी गई है।
जेल में चल रहा यह गोरखधंधा तब उजागर हुआ जब
कलेक्टर विलास भास्कर और एसपी योगेश पटेल अंबिकापुर सेंट्रल जेल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान
इन अफसरों ने कुख्यात आरोपी अपराधियों के पास से गांजा और मोबाइल बरामद किया और इस बड़ी लापरवाही पर जेल प्रबंधन को फटकार लगाई और 3 प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया।
बतावा का रहा कि सेंट्रल जेल में उच्च सुरक्षा वार्ड में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर जब17 मार्च को बैरक की जांच की गई तब ये मामला सामने आया कि
सूरजपुर दोहरा हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू के बैरक के टॉयलेट में मोबाइल व गांजा मिला। इसी बैरक में दुर्ग का महादेव सट्टा एप्प का कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली भी रहता है। जिसे रायपुर के जेल से अंबिकापुर सेंट्रल जेल में 4 महीने पहले शिफ्ट किया गया था। कुख्यात बदमाशों के पास मोबाइल मिलने के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना ने प्रदेश की जेलों में चल रहे आरोपी अपराधी राज की पोल खोलकर रख दी।
Author Profile

Latest entries
BILASPURApril 20, 2025न्यायधानी में दवाई, डॉ सब फैल अपोलो भी आया राडार पर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र ने कराया अपोलो प्रबन्धन और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर
UncategorizedApril 19, 2025कांग्रेस ने पकड़ लिया अपोलो का पिंड, 2 मई को लिंगियाडीह हॉस्पिटल से कलेक्ट्रेट तक न्याययात्रा और आमसभा का ऐलान
BILASPURApril 19, 20254 करोड़ का जोरा तालाब रखरखाव के अभाव में मैला गड्ढा में तब्दील, आसपास के रहवासियों का मच्छर और बदबू से जीना हुआ मुहाल, मार्निंग वाकर मुँह में रुमाल बांध कर रहे वॉक
BILASPURApril 18, 2025इलेक्ट्रिक आटो चालको ने बिठा दिया शहर के ट्रफिक व्यवस्था का भट्टा, पूछ रहे लोग आईटीएमएस, ट्रैफिक औऱ क्षेत्रीय पुलिस के बावजूद क्यों है ये हाल, क्यो लग रहे जाम…..