ब्रेकिंग

सरेआम फजीहत से जागा प्रशासन, नसबन्दी कांड के औडियो पर जिला अस्पताल की डॉ वंदना को फिर नोटिस

0 एक मामले में पहले ही कार्रवाई के लिए भेजा जा चुका है पुलिंदा
0 इंटरनेट के जमाने मे घसीट रहा स्वास्थ्य विभाग अभी तक राजधानी से नही आया जवाब

बिलासपुर। न डर न भय जयजय टाइप का महौल है। जरहाभाठा एसकेबी अस्पताल में एक महिला का जानलेवा नसबन्दी करके चर्चा में आई जिला अस्पताल की चर्चित डॉ वंदना चौधरी पर फिर सरकारी अस्पताल में एक महिला से नसबन्दी के एवज में 2000 लेने के बाद और 4 हजार रुपये के लिए नरक भेजने का श्राप देने के मामले में प्रशासन के राडार पर आ गई। उनके वायरल औडियो से इस कदर फजीहत हुई कि विभाग को सन्डे को नोटिस जारी करना पड़ गया। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। हद ये है कि राजधानी से आज तक पुराने मामले में कोई फरमान नही आया। लोग हैरान है कहते थे दिल्ली दूर नही यहां तो 120- 125 किलोमीटर दूर रायपुर इतनी दूर हो गया। सवाल उठ रहे कि आख़िर इसकी वजह है क्या?

  ये वाइरल ऑडियो स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ चौधरी और पीड़ित के बीच बातचीत का बताया जा रहा।

ये है नोटिस का मजमून

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ अनिल गुप्ता ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बंदना चौधरी को जारी नोटिस में शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत ओडियो रिकार्डिंग को कार्य के अनुशासनहीनता बताते हुए शिकायत के सम्बंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है।

ये है मामला

जिला अस्पताल की डॉ वंदना चौधरी ने तखतपुर क्षेत्र के ग्राम सेमरचुआ निवासी जयंत्री पति संतोष पटेल का जिला अस्पताल में नसबन्दी ऑपरेशन किया था। आरोप है कि डॉ ने ऑपरेशन के एवज में उससे 6 हजार की मांग की गई थी। इसमें से 2000 रुपये उन्होंने ऑपरेशन के समय ही ले लिया था, 4000 रुपये बकाया था जिसके लिए वह महिला और उनके परिजनों को सरेआम नीचा दिखाने दुर्व्यवहार और डांट फटकार कर रही थी, इतना ही नही उन्होंने महिला को नरक जाने का श्राप तक दे डाला, महिला ने मोबाइल के जरिये पूरी बातचीत रिकार्ड कर इसका औडियो बना उच्चाधिकारियों और शोषल मीडिया पर वायरल कर ऐसी गांधीगिरी दिखाई की फजीहत से स्वास्थ्य महकमा सन्डे को झकना के जाग गया।


आगे आगे देखिए होता है क्या


अब चर्चा इस बात की है कि क्या इस मामले में कुछ होगा, क्योकि ओलरेडी इससे बड़ा मामला पहले ही मुख्यालय में धूल फांक रहा, उसमे तो पीड़ता का परिवार 7-8 लाख से उतर गया तब लेदेकर अपनी बेटी की जान बचा सका।

ये रहा चर्चित ओडियो

ओडियो रिकार्डिंग

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries