ब्रेकिंग

शराब के नशे में कार सवार ने सड़क पर मचाया बवाल, पुलिस को दी ‘आर्मी मैन’ बनने की चुनौती…

बिलासपुर,,, शहर के श्रीकांत वर्मा मार्ग में बीती रात कार सवार का हंगामा देखने को मिला! जहां शराब के नशे में धुत व्यक्ति कार को सड़क पर रोककर हंगामा मचाता रहा था! करीब आधे घंटे बाद हुड़दंग मचाकर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया! जानकारी के मुताबिक रात करीब 10 बजे श्रीकांत वर्मा मार्ग रोड में स्थित मौसाजी रेस्टोरेंट के पास स्थित चौपाटी के सामने गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई! उसके बाद कार सवार ने बीच रोड में हंगामा मचाना शुरू कर दिया! इस दौरान वह खुद को एक्स आर्मी मैन बता रहा था! और बेल्ट लहराकर कानून प्रशासन को चुनौती दे रहा था! जहां मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा करने वाले व्यक्ति का वीडियो भी बनाया, जैसे ही हंगामे की जानकारी पुलिस को मिली तो सिविल लाइन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, वहां से भीड़ को खदेड़ा, इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद हंगामा मचाने वाले को पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने लाया!

Author Profile

Santosh Shriwas
Latest entries