
0 मामला राष्ट्रीय कार्यक्रम का उल्लंघन कर गरीब से जबरिया बिल लेने का
0 और भी अस्पतालों में चल रहा आयुष्मान के नाम पर खुला खेल

बिलासपुर। ईएसआईसी और आयुष्मान कार्ड को नकार प्रसूता के गरीब पति को बिल भुगतान कराने दबाव बना मंगलसूत्र गिरवी रखवाने विवश करने के मॉमले में आखिकार चर्चित किम्स के खिलाफ जाँच शुरू कर दी गई। स्वास्थ्य महकमे की टीम गत 3 अक्टूबर को जब जाँच के लिए पहुची हड़कम्प मच गया।

डॉ गायत्री बांधी के नेतृत्व में पहुची टीम ने पीड़ित कैलाश सोनी की शिकायत पर उसके प्रसूता पत्नी के भर्ती से लेकर डिस्चार्ज तक किये गए इलाज और दवाओं में खर्च रकम बिलिंग सम्बन्धी दस्तावेज की पड़ताल की। स्टाफ के भी बयान लिए गए कि प्रसूता कब भर्ती हुई कब डिस्चार्ज ।

प्रबंधन से भी जवाब तलब किया गया कि जब पीड़ित ने अपनी पत्नी की डिलिवरी के लिए ईएसआईसी और आयुष्मान कार्ड प्रस्तुत किया तो फिर उसे एक्सेप्ट क्यो नही किया गया क्यो उससे 48 हजार रूपये के बिल का दबाव बनाकर भुगतान कराया गया।

वही पीड़ित शिकायतकर्ता कैलाश सोनी को भी कार्यालय तलब कर उसका बयान दर्ज किया गया। कहा जा रहा कि किम्स प्रबंधन के अफसरों को दस्तावेज लेकर दुबारा तलब किया गया है।
सारे बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट बना सीएमएचओ के समक्ष सौंपा जाएगा

