
0 22 दिन पूर्व दहाड़े सेंदरी मेंटल हॉस्पिटल से हुई चोरी, लिखवाया गुम
0 कर रहे कप्तान की फजीहत जीरो टॉरर्लेंस और रिस्पॉन्स टाइम का ये हाल
0 शिकायत के बाद झांकने तक नही पहुँचे मेंटल हॉस्पिटल

बिलासपुर 22 दिन पूर्व चोर दिनदहाड़े सेंदरी मेंटल हॉस्पिटल से एक कर्मचारी की बाइक चोरी कर ले भागे। पुलिस ने दबाव डाल बाइक गुम की शिकायत लिखवाई इसके बाद झांकने तक नही गए। इधर पुलिस से विश्वास उठा तो गरीब और गम्भीर रोग से ग्रसित सुमित को कर्ज में रकम लेकर ड्यूटी आने जाने सेकंडहैंड बाइक खरीदनी पड़ी।

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बिलासपुर को पूरे छत्तीसगढ़ में जीरो टॉलरेंस की दिशा में ले जाने और डायल 112 के रिस्पांस टाइम पर फोकस करते हुए शहरी क्षेत्रों में 10 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम 20 मिनट में पुलिस टीम के पहुंचने का दावा किया था।

साथ ही शासन के निर्देश पर पुलिस विजिब्लिटी और पब्लिक रिस्पांस को प्राथमिकता देने की बात कही थी। पर सुमित के गाड़ी चोरी की शिकायत पर पहले दिन 14 सितम्बर को ढूंढकर आने की बात कहकर चलता कर दिया गया। दूसरे दिन 15 सितम्बर को बमुश्किल सुमित से यह कहकर लिखित शिकायत लिखवाई गई कि गाड़ी अस्पताल परिसर से गम हो गई। इसके बाद सुमित थाने के चक्कर काटते रहा कि साहब ऑफिस का सीसीटीवी चेक करवाने से क्लू मिल सकता है लेकिन थानेदार ने आज तक स्टाफ नही भेजा।

सवाल यह उठ रहा कि क्या यही प्रहार है, यही जीरो और रिस्पांस टाइम है जिस पर फोकस का दावा किया गया था। क्या अब पुलिस का दायित्व लोगो के जान माल की रक्षा का नही रह गया और यदि है तो फिर सुमित की चोरी गई गाड़ी का पता लगाने कोई एक्शन क्यो नही लिया गया।

