ब्रेकिंग

सूर्यनारायण के प्रचंड ताप से बड़ो- बड़ो का हाल बेहाल, बच्चों को कैसे भेजे स्कूल, दाई ददा गोहरा रहे अफसरों कों सद्बुद्धि दे भगवान


बिलासपुर भगवान सूर्यनारायण के प्रचंड ताप से लोगो का हाल बेहाल है। पालक हलाकान है बच्चों को ऐसी गर्मी में स्कूल भेज रहे तो नही बन रहा नही भेज रहे तो पढाई के नुकसान का भय सता रहा है। अफसर है कि निजी स्कूलों के दबाव में आंख मूंदकर बैठे है। ऐसे में पालक भगवान से विनती कर रहे कि भगवान अफसरों को सद्बुद्धि दे।
प्रशासन ने निजी स्कूल संचालको के आगे जैसे घुटने ही टेक दिए है। गर्मी का हवाला दे स्कूलों के टाइम में संसोधन करने के बाद प्रशासन ने पलटकर नही देखा, पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुच गया सुबह से ही तपिश भरी लू चल रही है, मजबूरन पालको को तेज तपिश के बावजूद मन मारकर अपने बच्चों को स्कूल भेजना पड़ रहा है। वे भगवान से मना रहे कि आधा अप्रेल निकल गया स्कूल संचालको के महीने का फीस तो बन गया है कम से कम अब सरकार बच्चों को लू के थपेड़ों से बचाने छुट्टी का ऐलान करे।
आप खुद देखिये कैसे बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के बाद लू के थपेड़ों से बचने पेड़ और झाड़ियों की आढ़ ढूंढ रहे है। कैसें लू के थपेड़ों से बच्चों के चेहरे लाल हो गए है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries