
बिलासपुर । पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार के आदेश पर बिलासपुर में अपने रिश्तेदार के यहाँ आये दो पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान रवाना कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों की माने तो ये पाकिस्तानी नागरिक यहां बिलासपुर में अपने रिश्तेदार के यहाँ एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे, इनमे से 1 को गत 24 अप्रेल को यहां से दिल्ली और दिल्ली से पाकिस्तान के लिए रवाना किया गया। जबकि 1 नागरिक को पहले ही भेजा जा चुका है।
गौरतलब है कि नेशनल साइबर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (National CERT) ने एक अहम एडवाइजरी जारी की थी जिसके तहत पाकिस्तान से आये नागरिकों को देश भर से खोज- खोज कर पाकिस्तान भेजा जा रहा।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
