ब्रेकिंग

आईजी ने निरीक्षक कलीम खान को डिमोट कर बना दिया उपनिरीक्षक, महिला के शोषण और पैसा मांगने की शिकायत में दोषी पाए जाने पर की कारवाई, पुलिस महकमे के भृष्ट अफसर और कर्मचारी सकते में

बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने महिला के शोषण और पैसा मांगने की शिकायत में दोषी पाए जाने पर
निरीक्षक कलीम खान को निरीक्षक पद से हटाकर उपनिरीक्षक (एसआई) के पद पर डिमोट कर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया।
निरीक्षक श्री खान अपने सेवाकाल से ही विवादों के घेरे में रहे वे बिलासपुर जिले के चकरभाठा, सिटी कोतवाली सिविल लाइन, और तारबाहर थाने में थानेदार रहे। उनकी कार्यशैली और व्यवहार को लेकर कई बार सवाल उठे। जब वह बिलासपुर जिले में पदस्थ थे, उस दौरान भी उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से कुछ सीधे डीजीपी तक पहुंची थीं।

महिला शोषण के मामले में उनके खिलाफ शिकायत के बाद जांच शुरू की गई। जांच में दोषी पाए जाने के बाद, आईजी ने उन्हें डिमोट कर एसआई बना दिया। निरीक्षक श्री खान का यह मामला पुलिस विभाग के लिए एक संदेश है कि अब इस तरह की पुलिसिंग नही चलेगी कदाचार और अनुशासनहीनता करने वालो को बख्शा नही जाएगा।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries