
बिलासपुर। कांग्रेस ने कवर्धा में पुलिसिया पिटाई से हुई तीन मौते और आगजनी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 21 सितम्बर को छत्तीसगढ़ बन्द का ऐलान किया है।
गत दिनों कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखण्ड, के रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारिडीह में हत्या,आगजनी,एवं पुलिस की निर्ममता पिटाई से तीन मौत होने के विरोध में 21 सितम्बर को छत्तीसगढ़ बन्द का निर्णय लिया है ,
जिसकी तैयारी को लेकर कल 20 सितम्बर को जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा सुबह 11.00 बजे कांग्रेस भवन में बैठक आहूत की गई है, बैठक मे प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, महापौर, सभापति ,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, निर्वाचित जन प्रतिनिधि, पार्षद दल,ज़िला कांग्रेस ग्रामीण,शहर कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस , सेवादल,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, आईटी सेल,सोशल मीडिया, सभी मोर्चा,विभाग,प्रकोष्ठ, अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन,शामिल होंगे

