

रायपुर। लगातार बिजली ठप होने से सरकार के खिलाफ नाराजगी को देखते हुए ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ पावर कंपनीज के चेयरमैन पी. दयानंद ने विभागीय अफसरों की क्लास ले विद्युत उत्पादन और वितरण को व्यवस्थित कर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हिदायत दी है। साथ ही विधुत आपूर्ति में लापरवाही पर नोडल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के डंगनिया मुख्यालय के सेवा भवन में आयोजित बैठक में चेयरमेन श्री दयानन्द ने कहा कि प्रदेश के 64 लाख से अधिक उपभोक्ताओ को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशाअनुरूप शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिना किसी व्यवधान के बिजली आपूर्ति होनी चाहिए, ताकि उन्हें उमस भरी गर्मी न झेलनी पडे। बैठक में ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार जैन सहित पावर कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर (वितरण), एसके कटियार (उत्पादन) एवं आरके शुक्ला (पारेषण) मौजूद रहे। बैठक में नए कनेक्शन, ब्रेक डाउन एवं शिकायतों की निवारण प्रणाली की समीक्षा की गई। श्री दयानंद ने कहा कि उपभोक्ताओं के फोन कॉल को गम्भीरता से ले और उनसे अच्छे लोकसेवक की तरह बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओ के निदान के लिए संतोषपूर्ण जवाब दे। समस्याओं के त्वरित निदान के लिए मैदानी अमले को सक्रिय करे। उन्होंने
आने वाले समय में खेती के लिए कृषि पंपों को बिजली आपूर्ति व त्यौहार के सीजन में बिजली की बढ़ने वाली मांग को देखते हुए अभी से लोड शेडिंग और अन्य व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने निर्देश दिया ताकि कोई दिक्कत न हो। ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार जैन ने कहा कि बिजली की उपलब्धता पर्याप्त है, इसके उचित प्रबंधन और नई तकनीक का प्रयोग कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाए। शिकायत प्रणाली को मुस्तैद किया जाए, ताकि एकसाथ शिकायतें आने पर सभी की शिकायत दर्ज करके उनका निराकरण किया जा सके। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक वीके साय, संदीप वर्मा, एम. जामुलकर, शिरीष शैलेट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

