ब्रेकिंग

संविदियाया बिलासपुर नगर निगम प्रशासन, न मेयर को पसंद न सभापति को फिर कौन चलवा रहा चर्चित भवन शाखा अधिकारी को संविदा पर बिठाने चप्पू

0खुलेआम लग रहे लेनदेन के आरोप, हो रही फजीहत
0 उठ रहे सवाल क्या इनके बिना नही चलेगा निगम क्या नही और कोई योग्य अफसर

बिलासपुर। न्यायधानी के नगर निगम के मेयर ज्वाली नाले के अतिक्रमण कांड के बाद अब इसी माह रिटायर हो रहे भवन शाखा अधिकारी और प्रकाश विभाग के अधिकारी के सेवा में एक्सटेंशन को लेकर विवादो में घिर गई है। इतना ही नहो सभापति ने मेयर पर लेन-देन का आरोप तक लगा दिया।


मंगलवार को बिलासपुर नगर निगम के मेयर पूजा महापौर पूजा विधानी की अध्यक्षता में हुई मेयर इन कौंसिल की बैठक में जैसे ही भवन शाखा अधिकारी सुरेश शर्मा और बिजली विभाग के प्रभारी इंजीनियर सुब्रत कर को संविदा नियुक्ति देने प्रस्ताव पढ़ा गया सभापति विनोद सोनी भड़क गए। उन्होंने न सिर्फ इसका विरोध किया बल्कि इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए लेनदेन का आरोप लगाकर खलबली मचा दी, जिसको लेकर शहर में जमकर चर्चा है कुछ सदस्यों ने भी श्री सोनी के आरोप का समर्थन किया जिससे दो फाड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। वहीं लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य ने ठेके के लिए अनुभव का अड़ंगा लगा ठेका हथियाने वाले दो एमआईसी सदस्यों की जुगलबंदी को भी मात देदी। इतना ही नही रामसेतु का विरोध कर प्रस्ताव को होल्ड करा उन्होंने दूसरा हथौड़ा भी चला दिया।
एमआईसी की बैठक में ठेकेदारी और अफसरों के एक्सटेंशन के मुद्दे पर जनता के चुने प्रतिनिधि दो गुट में बंट गए। इसको लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म है, वही निगम प्रशासन और भाजपा की भी इन मामलों को लेकर जमकर किरकिरी हो रही है। शहरवासियों को भी लग रहा कि इनसे कुछ नही हो पायेगा उनके चूने हुए जो प्रतिनिधि ठेकेदारी और अफसरों के एक्सटेंशन के लिए जद्दोजहद और फजीहत कर रहै है वे उनके और शहर विकास के लिए क्या करेंगे।

बेबी को वेज, और नेताओं को ये ही अफसर क्यो पसन्द है
सवाल यह भी उठ रहा कि भाजपा – कांग्रेस दोनो दल की स्टेट और स्थानीय निकाय में सरकारें रही, येही अफसर रहे जिनके निर्माण से लेकर सारी योजनाएं फेल रही, इसके बाद भी दोनो दल के नेताओ को यही अफसर क्यो पसन्द है। क्या स्थानीय निकाय में इनके रिटायरमेंट के बाद योग्य अफसरों का टोटा पड़ जायेगा। आखिर नियमितीकरण अवैध निर्माण के इतने झोल सामने आने और निगम प्रशासन व नगर की भाजपा सरकार की इतनी फजीहत के बाद उसी चर्चित भवन शाखा अधिकारी की पैरवी कर कौन रहा, उनके चहेते नेता या अफसर कौन…।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries