ब्रेकिंग

कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया

0 अपहृत बच्ची की तलाश में पुलिस कर रही थी सर्चिंग पकड़ा गया
0 पुलिस ने बुजुर्ग के साथ उसकी पत्नी को भी बनाया आरोपी

कोरबा/जांजगीर। जांजगीर जिले के ग्राम बछौद में 6 वर्षीय मासूम कार की टक्कर से घायल हुई तो कार सवार बुजुर्ग दम्पती इलाज के लिए बिना किसी को सूचना दिये उसे कार में ले गए , इधर परेशान परिजन उसके अपहरण की शिकायत लेकर थाने पहुच गए इधर रास्ते मे बच्ची ने दम तोड़ दिया। बचची की मौत के बाद शव को रात भर कार में एसी चला रखने के बाद सुबह शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गए।

पुलिस के मुताबिक कोरबा निवासी 70 वर्षीय देवेंद्र प्रसाद वर्मा अपनी पत्नी के साथ कार में बिलासपुर से कोरबा जा रहे थे. जांजगीर जिले के सरहदी गांव बछौद में खेलते-खेलते सड़क पर आई छह वर्षीय शिवांगी की कार से टक्कर हो गई. घबराए बुजुर्ग दंपती घायल बच्ची को परिजनों को जानकारी दिए बगैर कार में कोरबा की ओर लेकर निकल गए. बच्ची को अस्पताल तक ले जाते, इसके पहले ही बच्ची ने कार में दम तोड़ दिया. घबराए दंपती ने घर पहुचने के बाद रात भर कार की एसी चलाकर बचची के शव को कार में ही छोड़ दिया, जिससे लाश से बदबू न फैले. रातभर बेचैन देवेंद्र प्रसाद सुबह कार लेकर बच्ची के शव को ठिकाने लगाने निकले।
इधर मासूम बच्ची के अपहरण की घटना के बाद सर्चिग में जुटी पुलिस टीम ने कोरबा-जांजगीर जिले की सीमा पर आरोपी देवेंद्र वर्मा को बच्ची के शव के साथ पकड़ लिया।
मामले में बुजुर्ग दंपती के खिलाफ जांजगीर जिले के बलौदा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसमें बुजुर्ग देवेंद्र कुमार वर्मा के साथ उनकी पत्नी रानी देवी को भी आरोपी बनाया गया है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries