ब्रेकिंग

सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज

बिलासपुर – घुटकू पौड़ी धान खरीदी केंद्र से 63 लाख रुपये के धान के गफलत के मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबन्धक की रिपोर्ट पर सकरी थाना पुलिस ने तात्कालीन प्रभारी संस्था प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत 3 आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
धान खरीदी वर्ष 2023-24 के दौरान पोंड़ी (घुटकू) केंद्र में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आने पर एक संयुक्त जांच दल को जांच का जिम्मा सौंपा गया। दल के जांच से यह उजागर हुआ,कि कुल खरीदी गई 55,476 क्विंटल धान में से 2,226.77 क्विंटल धान का स्टॉक होना था, लेकिन भौतिक सत्यापन में महज 195.77 क्विंटल धान अमानक मिला। यानी 2,031.00 क्विंटल धान ग़ायब पाया गया, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 62,96,100/- आंकी गई । जिसके लिए तात्कालीन प्रभारी संस्था प्रबंधक अरुण कुमार कौशिक, तात्कालीन केंद्र प्रभारी
रामखिलावन धुर्वे और कंप्यूटर ऑपरेटर हरी यादव दोषी पाए गए। बैंक प्रबंधक की रिपोर्ट पर सकरी थाना पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ धारा 409 एवं 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries