
0 विरोधी पक्षकार से मिली भगत कर घुमाने का लगाया आरोप
0 मामला नकल के लिए 400 रुपये लेने के बाद भी 22 दिन से कटवा रहा चक्कर

बिलासपुर। राजस्व विभाग के अफसरों और स्टाफ को मुख्यमंत्री तक का खौफ नही है। उनकी तल्ख चेतावनी के बाद भी बेलतरा तहसील से रीडर के मनमानी का मामला सामने आया है। पीडित विवेक वर्मा ने 400 रुपये लेने के बाद भी रीडर द्वारा 22 दिन से राजस्व प्रकरण का नकल न देने का आरोप लगा कलेक्टर से रीडर एसएन श्रीवास और कमल के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर से की गई लिखित शिकायत में नगोई निवासी विवेक शर्मा ने बताया कि उसने बेलतरा तहसील में लंबित राजस्व प्रकरण क्रमांक 202304072400207/-6/ के पहटा नम्बर 00017 के नकल के लिए गत 21 अगस्त को आबेदिन किया। लेकिन रीडर ने पूरी नस्ती एसडीएम कार्यालय भेजने का हवाला देकर नकल देने से इनकार कर दिया। जबकि रीडर ने जल्द नकल देने के एवज में 400 रुपये भी लिया था। नकल न मिल पाने के कारण वह
राजस्व प्रकरण में पारित आदेश के विरुद्ध आज तक अपील, पुनरीक्षण व अन्य कार्यवाही के लिए भटक रहा।

विवेक का आरोप है कि रीडर विरोधी पक्षकार से मिलकर हिलाहवाला कर रहा ताकि वह अपील पुनरीक्षण न कर सके, विवेक ने बताया कि वह नकल के लिये 10-12 बार बेलतरा तहसील का चक्कर काट चुका करीब 100 मोबाइल पर बात करने कोशिश की पर आज तक उसे नकल प्रदान नहीं किया जा रहा । पीड़ित विवेक ने कलेक्टर से बेलतरा तहसील के रीडर एस. एन. श्रीवास व कमल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सीएम जता चुके नाराजगी
मुख्यमंत्री विष्णुदेब साय ने पिछले दिनों कलेक्टरों की बैठक लेकर राजस्व विभाग के कारण सरकार की हो रही फजीहत का हवाला देकर अमले को आमजन के काम को प्राथमिकता देने। नकल फौती नामांतरण बंटवारा और त्रुटि सुधार के प्रकरणों पर तेजी लेकर आमजन को राहत पहुँचा सरकार की छबि बनाने निर्देश दिया था लेकिन इसके बाद भी अमला नही चेता।
चक्कर काट रहे सैकड़ो लोग
राजस्व अमले को मुख्यमंत्री तक का खौफ नही है तभी तो सैकड़ो लोग अभी भी त्रुटि सुधार नकल और अन्य छोटे मोटे राजस्व सम्बन्धी कार्यो के लिए तहसील कार्यालयों के चक्कर काटने विवश है।

