
0 कहा 15 दिन से पुराने लंबित प्रकरण आई तो पटवारी पर होगी कार्रवाई
0 जमीन की खरीदी बिक्री के बाद ऑनलाइन नामांतरण को पटरी पर लाने उपपंजीयक भी आएंगे बैठक में

बिलासपुर. मुख्यमंत्री की तल्खी के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने शनिवार को राजस्व विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व मामलों के निराकरण में बिलासपुर को राज्यस्तर में टॉप 5 में लाने और अगली बैठक से उप पंजीयक और जिला पंजीयक को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने हर सप्ताह में निपटाए गए मामलों का विवरण भू अभिलेख शाखा में जमा कराने, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार और भू अर्जन के किये गए कार्यो और लंबित प्रकरणों का विशेष रूप से उल्लेख करने निर्देश दिए। वही इन कार्यो में कमजोर प्रदर्शन करने वाले 5 अधिकारियों को अपने एसडीएम के साथ शनिवार को पृथक से बैठक करने। पंजीयन और राजस्व विभाग के बीच तालमेल बनाने के लिए अगली बैठक में उपस्थिति में उप पंजीयक को भी तलब करने कहा ताकि भूमि पंजीयन के बाद तत्काल इसकी सूचना तहसीलदारों तक ऑनलाइन सके और नामांतरण में हो रहे अनावश्यक विलंब पर पभावी रोक लगाने की बात कही।
तो अब नपेंगे पटवारी
कलेक्टर ने जनदर्शन में सीमांकन के प्रकरणों को लटकाने की आ रही शिकायत पर नाराजगी जताते हुए इसकी वजह पूछी सब सट्ट पड़ गए। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि अब यदि 15 दिन से ज्यादा पुराने सीमांकन को लेकर कोई शिकायत आई या कोई ज्ञापन लेकर पहुंचा तो संबंधित पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इसको लेकर सम्बंधित तहसीदार से भी जवाब तलब किया जाएगा।
अनिवार्य रूप से लोगो से मिले
कलेक्टर ने कहा कि पटवारी के मुख्यालय में रहने का दिन फिक्स हो और अनिवार्य रूप से लोगों से मिलें। ग्राम पंचायत और कार्यालय में इस आशय की सूचना भी दीवार लेखन कराए की वे किस दिन अपने कार्यालय में बैठेंगे।
दर्ज करें विलंब का कारण
कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा से बाहर के प्रकरणों में विलंब का स्पष्ट उल्लेख करें।
रकबे में फसल लगी या नही रखे नजर
कलेक्टर ने भू अर्जन के संबंध में राज्य शासन के नए निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने ऐप के जरिए गिरदावरी के तथ्यों का सत्यापन करने पटवारी, तहसील, जिला स्तर और राज्य स्तर से रैंडम आधार पर कुछ खसरा नंबर की जांच कर इस पर विशेष ध्यान देने कहा कि गिरदावरी में दर्ज रकबे में फसल लगी है या नहीं। साथ ही उन्होंने धान खरीदी की तैयारी की भी जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी, शिवकुमार बैनर्जी, संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू जिले के एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

