
बिलासपुर।कवर्धा कांड के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित छत्तीसगढ़ बन्द का बिलासपुर शहर में आंशिक असर रहा

तोरवा चौक तारबाहर बस स्टैंड तेलीपारा गांधी चौक जूना बिलासपुर में जहाँ बन्द का आंशिक असर दिखा वही शनिचरी का भक्त कवरराम मार्केट की दुकानो के शटर बन्द रहे। वही सदर और गोलबाजाए कि आधी दुकाने बन्द तो आधी खुली रही।
दोपहर को कांग्रेसजन गाड़ियों में शहर बन्द कराने निकले तो महाराणा प्रताप चौक और राजीव गांधी चौक के व्यवसायियों ने धड़ाधड़ अपने दकानो के शटर गिराना शुरू कर दिया। जैसे ही कांग्रेसजनों का काफिला रिंगरोड की

ओर बढा कारोबारियों ने फिर दकानो के शटर खोल लिए।
गौरवपथ से मंगला चौक होते हुए कांग्रेसजनों के वाहनों का काफिला संजय तरण पुष्कर मुंगेली नाका चौक पहुँचा। जहाँ सड़क किनारे खुली एक चाय पान के ठेले से गुटखा पाउच दबा कांग्रेसजन छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की खराब स्थिति पर नारेबाजी करते कांग्रेस भवन के लिए रवाना हो गए।
कुल मिलाकर जहाँ कांग्रेस के नेताओ का प्रभाव है वही की दुकाने बन्द दिखी।

