ब्रेकिंग

चालानी कार्रवाई के नाम पर एनटीपीसी कर्मी को जहर खाने के लिए विवश करने और पीड़ित व्यवसायी से अवैध वसूली के मामले में एसएसपी ने लिया एक्शन, विभाग की फजीहत करने वाले एएसआई और सिपाही को किया निलंबित

0 ऑनलाइन वसूली के प्रमाण से सामने आया भयादोहन और अवैध वसूली का मामला

0 पीड़ित व्यापारी ने सप्रमाण किया था एसएसपी से शिकायत

बिलासपुर। चालानी कार्रवाई के नाम पर भयादोहन कर अवैध अवैध वसूली के कारण एनटीपीसी कर्मी द्वारा जहर खाने और एक व्यापारी से ऑनलाइन 22 हजार और 2 हजार वसूल करने के गंभीर आरोपों से हो रही फजीहत के बाद एसएसपी ने एएसआई सहेत्तर कुर्रे और आरक्षक आशीष मिश्रा को निलंबित कर दिया ।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम पर ऑनलाइन 22000 हजार और फिर 2000 रुपये ट्रांसफर किया गया था उसका सीपत थाने में आनाजाना था और उसके एएसआई से सम्बन्ध होने की बात भी प्रारंभिक जांच में सामने आई है, विभागीय जांच में दोनों पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाये जाने पर  दोनो के खिलाफ अभी निलंबन की कार्रवाई की गई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

रजनेश सिँह
एसएसपी बिलासपुर

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries