0 ऑनलाइन वसूली के प्रमाण से सामने आया भयादोहन और अवैध वसूली का मामला

0 पीड़ित व्यापारी ने सप्रमाण किया था एसएसपी से शिकायत


बिलासपुर। चालानी कार्रवाई के नाम पर भयादोहन कर अवैध अवैध वसूली के कारण एनटीपीसी कर्मी द्वारा जहर खाने और एक व्यापारी से ऑनलाइन 22 हजार और 2 हजार वसूल करने के गंभीर आरोपों से हो रही फजीहत के बाद एसएसपी ने एएसआई सहेत्तर कुर्रे और आरक्षक आशीष मिश्रा को निलंबित कर दिया ।



एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम पर ऑनलाइन 22000 हजार और फिर 2000 रुपये ट्रांसफर किया गया था उसका सीपत थाने में आनाजाना था और उसके एएसआई से सम्बन्ध होने की बात भी प्रारंभिक जांच में सामने आई है, विभागीय जांच में दोनों पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाये जाने पर दोनो के खिलाफ अभी निलंबन की कार्रवाई की गई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
रजनेश सिँह
एसएसपी बिलासपुर
Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

