

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही को निरस्त करते हुए
अभयनारायण राय और सीमा पाण्डेय ने निष्कासन की कार्रवाई को रद्द कर दिया।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। अध्यक्ष के मार्फ़त जारी इस आशय के आदेश में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय तत्काल प्रभावशील होगा। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सूचना भेज दी है। आदेश की प्रति एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव और एआईसीसी सचिव एस.ए. सम्पत कुमार सुश्री ज़रिता लैतफलांग तथा विजय जांगिड़ को भी प्रेषित की गई है।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

