ब्रेकिंग

अभय और सीमा का निष्कासन रद्द, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बैज के निर्देश पर गैन्दू ने जारी किया आदेश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही को निरस्त करते हुए
अभयनारायण राय और सीमा पाण्डेय ने निष्कासन की कार्रवाई को रद्द कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। अध्यक्ष के मार्फ़त जारी इस आशय के आदेश में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय तत्काल प्रभावशील होगा। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सूचना भेज दी है। आदेश की प्रति एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव और एआईसीसी सचिव एस.ए. सम्पत कुमार सुश्री ज़रिता लैतफलांग तथा विजय जांगिड़ को भी प्रेषित की गई है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries