0सेंट्रल और स्टेट पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी रायशुमारी
0 दर्जन भर दावेदारों ने कर रही तैयारी, कौन बनेगा प्रेसीडेंट


बिलासपुर । विधानसभा, नगर निगम और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के चुनाव के लिए कवायद शुरू कर दी । जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के चयन के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक व मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शुक्रवार 10 अक्टूबर को शहर पहुंचेंगे। इस दौरान राज्य पर्यवेक्षक के रूप में उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला और नरेश ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। सेंट्रल और स्टेट पर्यवेक्षक 12 अक्टूबर तक विधानसभावार सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर रायशुमारी करेंगे।
हालांकि लगातार चुनावो में मिली पराजय के बाद से बिलासपुर में संगठन में बदलाव की मांग उठ रही थी, पर अब समय आ गया है जिले को जल्द नया जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है। बिलासपुर जिले से शहर और जिलाध्यक्ष बनने के एक दर्जन से भी अधिक दावेदार फील्डिंग कर रहे अपने नेताओं से जोर जमात लगावा रहे। सेंट्रल और स्टेट के ये नेता 12 अक्टूबर तक विधानसभावार सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर रायशुमारी करेंगे।

बोलर ने भी ठोंकी दावेदारी
पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने भी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकने की तैयारी कर ली है। उनका अध्यक्षीय कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा, नसबंदी कांड , सीवरेज परियोजना को लेकर खोदापुर प्रदर्शन, अरपा बचाओ महारैली और पूर्व मंत्री
अमर अग्रवाल द्वारा कांग्रेसियों को कचरा कहे जाने पर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जिसके चलते लाठी काण्ड हुआ जो प्रदेश एवं राष्ट्रीय मुद्दा और 15 साल बाद सत्ता परिवर्तन का बड़ा कारण बना, इन्ही के कार्यकाल में 15 साल बाद बिलासपुर से कांग्रेस के विधायक जीते, नगर निगम की सत्ता में भी कांग्रेस की वापसी हुई थी।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

