
0 गृहमंत्री श्री शर्मा ने खुद की सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर
0मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन की समस्याएं जाल में फंसकर बाहर आ जाती है

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा पर मछुआरों ने जाल फेंका और वो मछलियों की तरह उसमें फंस गए। ये निषाद समाज की एक अनूठी परंपरा का जिसमें समाज के लोग कुछ इसी तरह लोगों की सुख समृद्धि की कामना करते है।
इस अनूठी परंपरा का एक वीडियो खुद सोशल मीडिया में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने शेयर किया है। दरअसल वे कवर्धा के भारत माता चौक पर निषाद समाज की एक सभा में शामिल होने पहुचे थे। जहाँ निषाद समाज के लोगों ने उन पर जाल फेंककर स्वागत किया। निषाद समाज के लोगों का कहना है कि ये उनके समाज की बरसों पुरानी परम्परा है जो आज भी जारी है। बुजुर्गों ने अपने बच्चों को बताया है कि गांव-गांव में निषाद समाज के लोग मछली पकड़ने का जाल लेकर लोगों के घरों में जाते हैं। परिवार के लोगों को यह जाल ओढ़ाया जाता है और माना जाता है कि इसके बाद उस घर परिवार के लोगों के जीवन की समस्याएं इस जाल में फंसकर बाहर आ जाती हैं। निषाद समाज मुख्य तौर पर मछली पालन के काम से जुड़े होते है। जाल ही उनकी आय का जरिया होता है। जिस तरीके से पानी से मछली निकाली जाती है वैसे ही लोगों की समस्याओं को इस जाल से निकालने की मान्यता है। प्रार्थना की जाती है कि लोग के जीवन में सुख रहे। जाल को छत्तीसगढ़ी में सौखी कहा जाता है।

