

बिलासपुर – रिहायशी इलाके जगमल चौक के पास श्री गणेश पटाखा भंडार में मंगलवार को अचानक लगी भीषण आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

जिस दुकान में आगजनी हुई है उसके बगल में ही एक्सिस बैंक है, आग भड़कने से उठती लपटों को देख लोग बाहर भागने लगे। सूचना पर तोरवा पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। सीपत एनटीपीसी से भी दमकल बुलवाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण संभवतः पटाखों में अचानक हुए विस्फोट को माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। खबर अपडेट की जा रही है।

