
0 सहयोगी नगर सैनिक भी आया एसीबी के राडार पर
0 दिव्यांग युवक की शिकायत पर एसीबी ने पकड़ने बिछाया जाल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एसीबी द्वारा भ्रष्ट एसडीएम की गिरफ्तारी की खबर है। आरोप है कि एसडीएम एनओसी के लिए दिव्यांग से रिश्वत मांग रहे थे। लेकर शिकायत की तस्दीक करने के बाद
एसीबी ने गुरूवार को साजा के एसडीएम को घूस लेते धरदबोचा।
मिली जानकारी के मुताबिक
ग्राम भटगांव तहसील देवकर, जिला-बेमेतरा निवासी दिव्यांग तुकाराम पटेल ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई शिकायत में बताया कि उसने नगर पंचायत परपोड़ी में उसकी माँ के नाम की भूमि के डायवर्सन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये एस.डी.एम. कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा में आवेदन दिया था। एसडीएम साजा टेकराम माहेश्वरी ने एनओसी के लिए 1 लाख रुपये के रिश्वत की मांग की।
आवेदक रिश्वत देने के बजाय उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाने एसीबी से शिकायत की प्रारम्भिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने जाल बिछाया और फिर एस.डी.एम. को 10,000 रुपए एडवांस के रूप में दिलवाया। दूसरी किश्त का बकाया 10 हजार रुपया देने एसीबी ने दिव्यांग को फिर भेजा और साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी व उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया। Involved को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास की तलाशी भी ली गई। प्रकरण में उनके विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधान के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

