
बिलासपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह अवधूत भगवान कुष्ठ सेवा आश्रम द्वारा उत्तरप्रदेश राजघाट पड़ाव वाराणसी मुख्यालय के आश्रम प्रांगण में आगामी 24 नवम्बर को निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में फकीरी एवं आयुर्वेदिक पद्धति से स्वनिर्मित औषधियों द्वारा मिर्गी रोग की दवा दी जाएगी। दवा 24 नवम्बर रविवाद को सुबह 4 बजे से सूर्योदय के पूर्व तक दी जाएगी। मरीज एक दिन पूर्व 23 नवम्बर को एक तीमारदार के साथ आश्रम परिसर में पहुँचे यहां उनके और उनके सहयोगी के भोजन और निशुल्क विश्राम मि सुविधा होगी उन्हें अपना बिछौना और कम्बल लेकर आना होगा। गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी पीड़ितों को यहाँ से दवाई प्रदान की जाएगी।

