

बिलासपुर। वाह रे नगर निगम कुछ तो तारीफ के लायक करता। अब अमृत मिशन के पाइप लाइन के फटने से शनिचरी में खूंटाघाट का पानी कमर तक भर गया। व्यापारियो ने पहले तो सोचा कि सन 1996 की तरह नदी में बाढ़ आया है। बाद में पता चला कि बाढ़ नही उनका सामान खूंटाघाट से लाये जा रहे अमृत मिशन के पानी से डूबा है।
सुबह शनिचरी के कारोबारियों ने दुकान का दरवाजा शटर खोला। भगवान की पूजा अर्चना करके जैसे ही गद्दी पर बैठे अचानक सड़क से लेकर उनके दकानो तक सैलाब जैसा पानी आ गया। कारोबारियों को पहले तो लगा कि सन 1996 की तरह इस बार भी भादो में अरपा मैया में बढ़ आ गया ये बाद का पानी है। बाहर कारोबारियों के बर्तन टोकरे और सामान पानी मे तैरने लगे बाल्मीकि चौक और बिलासा चौक समेत आसपास सड़क पर कमर तक पानी भरा रहा।
पानी टँकी में ड्यूटीरत कर्मचारी ने जब बाहर निकल अमृत मिशन और निगम के अफसरों को कॉल किया तब पता चला कि ये पानी अमृत मिशन का है जिसे मोटे पाइप के जरिये इस टँकी पर चढ़ाया जाता है।
शुरुआती दौर में जब योजना का ये हाल है तो आगे क्या होगा समझा जा सकता है। ये तो शनिचरी बाजार की टँकी में ऐसा हुआ कही दूसरे मोहल्ले में ऐसा होता जहां छोटे छोटे बच्चे है तो क्या होता इससे अंदाजा लगया जा सकता है।
इन तस्वीरों में आप खुद देखिए कैसे बिलासा चौक और आसपास कमर तक पानी भरा है।

