

बिलासपुर, लगता है सकरी का भुइयां ऐप सिटीजन पोर्टल विभाग के अफसरों के बजाय दलालों और भूमाफियाओं के हाथों संचालित हो रहा। निगम के रिटायर्ड आरओ समेत आधा दर्जन लोगों के जमीनों के फर्जीवाड़े के बाद फिर ऐप से जमीम के अफ़रा-तफरी का मामला आया है

सकरी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि पूर्व की तरह वास्तविक जमीन मालिक के बजाय इस बार भी सकरी के तहसीलदार अश्वनी कुमार कंवर ने खुद प्रार्थी बनकर एफआईआर कराया है। तहसीलदार द्वारा सकरी थाने में कराई गई एफआईआर के मुताबिक सकरी में भूईयां एप सिटीजन पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर नामातंरण कराया गया है। जिस पर सकरी पुलिज़ ने धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत 05 अलग-अलग अपराध दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज होंते ही
मामले का मुख्य आरोपी कुलदीप पाण्डेय एवं जितेन्द्र सिंह ठाकुर फरार थे थाना सकरी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने मंगलवार को
गठित कर आरोपियो को गिरफतार कर लिया। आरोपी कुलदीप पाण्डेय को अब पुलिस द्वारा शातिर ठग और उसके खिलाफ सिटी कोतवाली में भी फर्जीवाड़े का अपराध दर्ज होना बता रही है । पुलिस आरोपियो का न्यायालय से रिमाण्ड लेकर पूछताछ करने और अन्य अपराधो में संलिप्ता की संभावना जता रही है।

