

बिलासपुर— बैठक के बाद कांग्रेस भवन से बाहर निकलने के दौरान स्थानीय नेताओं पर तल्खी लोकसभा प्रभारी संजय हरितवाल को भारी पड़ गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय ने पलटवार किया, जिससे नौबत गाली गलौच चिल्ला चोट और देख लेने धमकी तक पहुच गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन तिवारी और राकेश शर्मा को कहना पड़ा कि पाण्डेयजी हमारे वरिष्ठ नेता है इन नेताओं ने श्री हरितवाल के व्यवहार को अनुचित बताया।
बुधवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। पीसीसी चीफ श्री बैज के रवाना होते ही.कांग्रेसजन कांग्रेस भवन से बाहर निकल रहे पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर कि बैठक में न उन्हें बोलने दिया गया न उनकी सुनी गई। कार्यकर्ताओं की बात भी सुननी चाहिए। वरिष्ठ नेता राजेश पाण्डेय और अर्जुन तिवारी इस बात का समर्थन किया। बताया जा रहा कि यह सुनकर लोकसभा प्रभारी सुबोध हरितवाल ने तल्खी जाहिर करते हुए कहा दिया
कि पार्टी कैसे चलाना है.. अब हमको सिखाओगे।
लोकसभा प्रभारी का जवाब सुनते ही कांग्रेस नेता भड़क गए। राजेश पाण्डेय ने टोकते हुए कहा कि क्या वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से क्या इस तरह से बात करते हैं। इतने में ट्यू तड़ाक और गाली गलौच शुरू हो गई। बीच बचाव करते हुए अर्जुन तिवारी ने कहा कि राजेश पाण्डेय हमारे वरिष्ठ नेता है। वे वरिष्ठ है और कई पदों पर रहकर पार्टी की सेवा किये है पूर्व मेयर भी रहे हैं उनसे इस तरह से बात नहीं की जानी चाहिए।
इसके बाद कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। सुबोध हरितवाल के रवाना होने के बाद बिलासपुर के नेताओ की एकता और दमदारी को लेकर जमकर और देर तक चर्चा रही।

