

बिलासपुर। सीजीडीएनए की खबर के बाद न सिर्फ आदर्श पुलिस पेट्रोल पंप के दरवाजा विहीन बाथरूम में दरवाजा लग गया। बल्कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने आधिकारिक हैंडल के जरिये रचनात्मक प्रतिक्रिया की सराहना भी की है।

गौरतलब है कि गत दिनों सीजीडीएनए न्यूज़ ने बिलासपुर के पुलिस विभाग के आदर्श पेट्रोल पंप के दरवाजा विहीन बाथरूम की खबर प्रसारित कर शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया।

साथ ही संभागायुक्त के इस दिशा में किये जा रहे प्रयास और सन्देश को भी बताने की कोशिश की।
नतीजतन पुलिस पेट्रोल पंप के बाथरूम में दरवाजे लग गए।

