
मोपका के गोठान में स्वसहायता समूह की महिलाएं मृत पौधों को तोड़ पॉलिथीन को काट मिट्टी को फेक रहे बाउंड्रीवाल के बाहर
बिलासपुर। निगम प्रशासन कल भले कोई नया पटकथा पेश कर दे लेकिन हकीकत यही है। मोपका के मरघट में निजी जमीन निकल गई बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी गई अमला जांच में पहुँचा। वही मोपका चौक पटवारी कार्यालय के दुकान को बन्द कराया गया। तो निगम के शहरी गोठान के मृत पौधों के पालीथिन की थैली को कटवाकर मिट्टी को गोठान के बाउंड्रीवाल के बाहर फिकवाया गया।

बाउंड्रीवाल के बाहर फेके गए मिट्टी के लोंदे
इन तस्वीरों में आप खुद देखिए कैसे सीजीडीएनए की खबर के बाद निगम के अफसरों ने आनन- फानन में सभी मामलों मे अमला भेजकर सक्रियता दिखाई।



मोपका चौक पर पटवारी कार्यालय के लिए आरक्षित जमीन पर तन गये 9 शहर वाले 8 दुकान, कागजात मंगाए तो बन्द हो गई एकमात्र खुली दुकान

