
0 घटना रात 8 .30 बजे मोपका चौक की
0 युवाओ की सजगता से टल गई बड़ी अनहोनी

बिलासपुर। शनिवार रात मोपका चौक पर बारिश के दौरान सड़क के दोनों ओर के ट्रासफार्मर से दिवाली की तरह हुए तेज धमाके और बिजली के तार से अनार दाने की तरह चिंगारी बरसने से अफ़रा-तफरी मच गई। इसके बाद विद्युत तरंगित तार का भारी भरकम जाल सड़क पर टूटकर गिर गया इसी बीच वहॉ से गुजर रही बच्चों से भरी एनटीपीसी की बस भी तार में फंस गई जिससे चीख पुकार मच गई। आसपास के मौजूद युवाओ और ऑटो चालकों ने बस को पीछे कराया तो बस की छत पर लटकी विधुत तरंगित तार स्कूटी सवार महिला के चारो तरफ फैल गई। युवाओ ने बच्चों को बस से उतार और महिला को तार के बीच से किसी तरह बचा लिया। लगातार काल करने के बाद करीब पौने घण्टे बाद और सरकंडा पुलिस की टीम घण्टे भर बाद मौके पर पहुची।

विद्युत अमले ने खम्बे और ट्रासफार्मर पर सीढ़ी लगाकर तार को काटकर सड़क पर फैले तार को किनारे किया तब कही आवागमन शुरू हुआ, पर 33 केवी का केबल उसके बाद भी सड़क के ऊपर लटकता रहा। जिससे राजधानी की बस भी फंस गई जिसे पीछे कराकर निकाला गया। इसके चलते करीब घण्टे भर मोपका राजकिशोर नगर इलाके में अंधेरा छाया रहा। रात करीब पौने दस बजे दूसरी लाइन से जोड़कर विद्युत आपूर्ति शुरू हुई तब क्षेत्र के रहवासियों ने राहत महसूस की। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। युवाओ ने बताया कि ट्रंसफार्मर दीवाली की पटाखे की तरह फुट रहे थे और विद्युत तरंगित तार से अनारदाने जैसा स्पार्किंग हो रहा था।

इन युवाओं ने किया सराहनीय कार्य
आसपास में मौजद लोगो ने बताया कि बिजली दुकान संचलक श्री टाह ऑटो वाले सूरज लसेर रविकांत सिंह पवन पंजवानी मुकेश कश्यप मनोज अग्रवाल अश्वनी पाण्डेय ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बस को रिवर्स करा पहले बस के अंदर से बच्चों को बाहर निकाला। वही इस दौरान बस पीछे करने के बस के छत से लटकते तार का एक जाल पीछे स्कूटी सवार महिला के चारो ओर गिरा फिर उसे बचाया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया नही तो बड़ी अनहोंइन्हों सकती थी।

