
0 पुराने के सामने नई फैक्ट्री तैयार
0 मोहल्लेवासियों ने कहा आये दिन सर्दी-खाँसी से है परेशान बच्चों का भी बुरा हाल

पुरानी के ठीक सामने राजश्री पान मसाला की नई फैक्टरी
बिलासपुर। सिरगिट्टी कंचन विहार, नयापारा और आसपास के रहवासियों का पान मसाला राजश्री फैक्ट्री से निकलने वाले डस्ट और केमिकल से हाल बेहाल है। वे कह रहे कि फैक्ट्री से निकलने वाले डस्ट और केमिकल के बदबू से उनका सांस लेना मुश्किल है दम घुटता है। बच्चे बार – बार बीमार पड़ रहे उन्हें सर्दी खाँसी और एलर्जी हो रही उनका भी दम घुट रहा। रात में जब गैस छोड़ा जाता है तो पूरा घर बदबू से भर जाता है।

राजश्री पान मसाले की नई फैक्टरी
मोहल्ले से लगातार मिल रही शिकायत के बाद सीजीडीएनए कि टीम ने रविवार को इलाके का जायजा ले यहाँ के नागरिकों से चर्चा की तो पता चला कि सन्डे को कम बन्द रहता है,

लोगो ने न सिर्फ राजश्री फैक्ट्री से निकलने वाले गुटखे के गर्द और केमिकल से दम घुटने और सेहत पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर अपनी नाराजगी जताई बल्कि जनप्रतिनिधियों पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए उन्हें भी जमकर कोसा।

आक्रोशित मोहल्ले की महिलाएं
खुद सुनिए क्या कह रहे मोहल्लेवासी
जिम्मेदार कौन
सम्भागीय मुख्यालय है कमिश्नर कलेक्टर सब यही बैठते है।पर्यावरण मंडल का क्षेत्रीय कार्यालय भी यही है। सवाल जन स्वास्थ्य का है, आवाम ने आवाज उठाई है अब देखना है कि जिम्मेदार इस मामले में करते क्या है।

