
0 मामला मवेशी बाजार से अर्जित आय के गबन का
0 जांच हुई उत्तरदायी ठहराया गया और देदी जोन कमिश्नर की कुर्सी

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ी में कहावत है कि घर के जोगी जोगड़ा आन गाँव के सिद्ध, नगरीय प्रशासन विभाग में कुछ ऐसा ही चल रहा तभी तो मुंगेली के दागी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनुभव सिंह को मवेशी बाजार के आमदनी घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद भी न्यायधानी में नगर पालिक निगम बिलासपुर के जोन क्रमांक 5 का कमिश्रर बना दिया गया।

प्रदेश के सबसे दूसरे बड़े शहर और न्यायधानी के नगर निगम के जोन क्रमांक 5 का है। यहां के जोन कमिश्नर अनुभव सिंह पर मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहने के दौरान मवेशी बाजार से अर्जित आय को सहायक राजस्व निरीक्षक मोरिस राज सिंह और कैशियर बनकर बैठे पम्प अटेंडेंट यतेंद्र पाण्डेय के साथ मिलकर गबन करने के आरोप लगे और इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की गई। मामले के तूल पकड़ने पर 3 सदस्यीय जांच टीम का गठन कर जांच भी कराई गई। जांच कमेटी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहे अनुभव सिंह सहायक राजस्व निरीक्षक मोरिस सिंह राज और मूल पद पम्प अटेंडेंट कैशियर यतेंद्र पाण्डेय को इस गड़बड़झाले के लिए उत्तरदायी ठहरा इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए फरवरी 2024 प्रतिवेदन भेजा।
पर कहते है न कि नगरीय प्रशासन विभाग में सब जायज है सब सैट है इसलिए कोई कार्रवाई नही की गई उल्टे अनुभव सिंह को नगर निगम बिलासपुर के जोन क्रमांक 5 में जोन कमिशनर बनाकर बिठा दिया गया। अब सवाल यह उठ रहा कि मवेशी बाजार के अर्जित आय के गबन के आरोपी पर कार्रवाई के बजाय उन्हें जॉन कमिश्नर के पद पर नवाजा जाना क्या उचित है ये हो क्या रहा।

कमाल डबल रसीद बुक का
बताया जा रहा कि पूरा खेल 2 रसीद बुक का है। जिसमे से एक पर छोटे एमाउंट का और दूसरा बड़े एमाउंट के लिए रखा गया था।
000
गलत है मुंगेली के मवेशी बाजार से अर्जित आय के गबन मामले में मेरा कही नाम नही है। मैं क्या बताऊंगा जांच चल रही है
अनुभव सिंह
जोन कमिश्नर जोन क्रमांक 5
नगर निगम बिलासपुर

